पैराग्लाइडिंग के लिए फर्जी एसआईवी सर्टिफिकेट लगाने वालों का रद्द हो सकता है लाइसेंस  

पैराग्लाइडिंग के लिए फर्जी एसआईवी सर्टिफिकेट लगाने वालों का लाइसेंस रद्द हो सकता है। पर्यटन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है और रिकॉर्ड खंगालना शुरू

पैराग्लाइडिंग के लिए फर्जी एसआईवी सर्टिफिकेट लगाने वालों का रद्द हो सकता है लाइसेंस  

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     25-01-2023

पैराग्लाइडिंग के लिए फर्जी एसआईवी सर्टिफिकेट लगाने वालों का लाइसेंस रद्द हो सकता है। पर्यटन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है और रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। 

कुल्लू में पैराग्लाइडरों के लाइसेंस नवीनीकरण के दौरान किसने फर्जी एसआईवी सर्टिफिकेट लगाया है, इसकी जांच की जा रही है। फर्जी सर्टिफिकेट के साथ पकड़े गए उत्तराखंड के व्यक्ति ने 70 सर्टिफिकेट बांटने की बात कही है।

इसी के आधार पर छानबीन की जा रही है। अभी तक खंगाले गए रिकॉर्ड में छह लाइसेंस फर्जी पाए गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। जांच पूरी होने तक ये पैराग्लाइडिंग नहीं कर सकेंगे। इसकी सूचना एसोसिएशनों को भी दी गई है। 

उधर, आरोपियों से पूछताछ चल रही है। उल्लेखनीय है कि गत रविवार को उपमंडल अधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर उत्तराखंड के एक व्यक्ति को स्थानीय व्यक्ति के साथ पकड़ा था।

आरोपी ने कुल्लू में बिना ट्रेनिंग करवाए 25-25 हजार में सर्टिफिकेट बांटे थे। एसडीएम ने आरोपी के पास से छह खाली सर्टिफिकेट भी जब्त किए हैं। जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि विभाग रिकॉर्ड ने खंगाला है। 

संबंधित कंपनी के सर्टिफिकेट वाले पैराग्लाइडरों की सूची पुलिस को दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।