31 तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ फैसला
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-05-2021
शिमला स्थित राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है ।
बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी प्रेजेंटेशन में मामलो में कमी आने की पुष्टि हुई ही लेकिन मौत के आंकड़े में कोई कमी नही आई है जिसकी वजह से कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बड़हन का निर्णय लिया है ।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज ने कहा कि स्वाथ्य विभाग को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के 34 पदों को भरने के साथ ही कई अन्य पदों को भी भरने की मंजूरी प्रदान की है ।
उन्होंने कहा को प्रदेश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य कर्मियों के नए पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की है ताकि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश तैयार हो सके ।
इसके अलावा बैठक में विभिन्न विभागों व नवनिर्मित नगर निगमो के भी विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने की भी मंजूरी प्रदान की ।
बैठक में नई आबकारी नीति ,टोल पालिसी को भी मंजूरी प्रदान की। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 1972 में बनाई गई लैंड होडिंग एक्ट में भी संशोधन किए जाने को मंजूरी प्रदान किये जाने की भी जानकारी दी गयी। जिसके तहत इसके सेक्शन 6a व सेक्शन 7a में भी बदलाव किया जाएगा।