एसीएफ अभियान के तीसरे दिन सिरमौर में 81,250 लोगों की स्क्रीनिंग : डॉ परुथी

एसीएफ अभियान के तीसरे दिन सिरमौर में 81,250 लोगों की स्क्रीनिंग : डॉ परुथी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06 April 2020

कोरोना वायरस को लेकर जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।

अभियान के तीसरे दिन 81,250 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसके बाद जिला में अभी तक 1,87,272 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है।

उपायुक्त डॉ आर के परुथी ने बताया की अभियान के अंतर्गत कल देर साएं तक जिला के धगेड़ा खंड में 15,186 और पच्छाद खंड में 14,067 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

इसी प्रकार, राजपुर खंड में 29,044, संगड़ाह खंड में 10,700 और शिलाई खंड में 12,253 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

उन्होंने बताया की जिला सिरमौर मे इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला व पुरुष, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के सदस्य एक दल के रूप कार्य कर रहे हैं, जिनमें आशा कार्यकर्ता भी घर-घर जा कर हरेक व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री व स्वास्थ्य की जांच कर रही है।

सर्वे का कार्य सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच किया जा रहा है। टीम के सदस्यों को मास्क व हैंड सेनेटाइजर्स उपलब्ध करवाए गए हैं और उन्हें पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।