प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले से यूजी के साथ पीजी कक्षाओं का अकादमिक शेड्यूल गड़बड़ाया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-04-2021
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने से यूजी के साथ पीजी कक्षाओं का अकादमिक शेड्यूल गड़बड़ा गया है।
यूजी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 17 अप्रैल से शुरू होनी थीं। इसके परिणाम जुलाई में घोषित करने की योजना थी।
अब यूजी की परीक्षाएं मई में भी होंगी या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। सरकार एक मई को कोरोना के मामलों की समीक्षा के बाद ही परीक्षाओं पर कोई फैसला लेगी।
प्रदेश विवि ने 17 अप्रैल से मई अंत तक परीक्षाएं करवाकर परिणाम घोषित करने का लक्ष्य रखा था। इससे यूजीसी के शेड्यूल के मुताबिक अगस्त अंत तक पीजी की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाती और नया शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो जाता।
यूजी की परीक्षाओं में और देरी हुई तो अंत में विवि को यूजी के पासआउट होने वाले बैच के करीब तीस हजार परीक्षार्थियों की परीक्षाएं आयोजित कर इसका परिणाम सबसे पहले घोषित करने के विकल्प पर भी विचार करना पड़ सकता है, जिससे इस बैच के छात्र पीजी की कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें।
प्रदेश विवि ने अभी तक सिर्फ एचपीयू मेट-2021 का शेडयूल ही जारी किया है। अन्य सभी पीजी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया के शेड्यूल पर अभी फैसला लिया जाना है।
विवि को प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल तय करते समय यूजी की परीक्षा, उसके परिणाम घोषित होने की समयसीमा को ध्यान में रखना होगा।
17 अप्रैल से परीक्षाएं करवाने की तैयारी पूरी थी। परीक्षाओं के साथ फाइनल ईयर के बैच की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करने की योजना थी, जिससे जुलाई में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया जाता।
अब सरकार के फैसले के बाद ही परीक्षाएं करवाने की कार्ययोजना नए सिरे से बनानी होगी। परीक्षा का शेड्यूल भी दोबारा बनेगा। - डॉ. जेएस नेगी, परीक्षा नियंत्रक एचपीयू