प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी से नेशनल हाईवे समेत कई मार्ग अवरुद्ध 

प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी से नेशनल हाईवे समेत कई मार्ग अवरुद्ध 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  04-02-2021

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में भारी हिमपात और बारिश हुई है। बुधवार रात को सूबे के मैदानी इलाकों में जहां झमाझम बारिश हुई है।  

वहीं शिमला और मनाली सहित ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। सूबे में तीन नेशनल हाईवे पर यातायात ठप हो गया है। 

वहीं बर्फबारी के चलते शिमला-नारकंडा-रामपुर हाईवे बाधित है। इसके अलावा चौपाल एरिया में खड़की और देहा सड़क मार्ग बाधित है. यहां पर 2 से 4 इंच तक बर्फ गिरी है।

मनाली लेह हाईवे भी मनाली के नेहरू कुंड से आगे बंद हैं. वहीं, सूबे में करीब 100 से ज्यादा सड़कों पर आवाजाही ठप है. लाहौल घाटी पूरी तरह से सफेद हो गई है। 

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल में 5 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की होगी। इसके बाद मौसम खुलेगा और पारा बढ़ेगा।

बुधवार को भी प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई। जिसके चलते तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। 

पहाड़ों की रानी शिमला में दोपहर बाद बर्फ के फाहे गिरे और कुफरी, नारकंडा समेत ऊपरी शिमला के कई इलाकों में बर्फबारी हुई।

राजधानी में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई और हल्की बर्फ भी गिरी। बर्फ के फाहे गिरने से रिज मैदान पर पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ी। 

विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि आगामी 48 घंटों में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में अंधड़े, बिजली गरजने और ओलावृष्टि हो सकती है। 

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 5 फरवरी को केवल ऊंचाई वाले इलाकों में ही बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अत्यधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी से यातायात और बिजली-पानी की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। 

प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो बुधवार को लाहौल-स्पिती के जिला मुख्यालय केलांग में अधिकत तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

अन्य इलाकों की बात करें तो शिमला में 12.6, कल्पा में 5.0, धर्मशाला में 14.4, ऊना में 21.2, नाहन में 18.9, सोलन में 19.0, मनाली में 9.0, मंडी में 18.2, बिलासपुर में 21.5,हमीरपुर में 21.0,चंबा में 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।