प्रदेश में 33 नए मामले, सिरमौर में 6 ,शिमला में आईटीबीपी के 18 जवान कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में 33 नए मामले, सिरमौर में 6 ,शिमला में आईटीबीपी के 18 जवान कोरोना पॉजिटिव

यंगवार्ता टीम - शिमला,नाहन 20-07-2020

जिला शिमला की ज्यूरी कॉलोनी में एसजेवीएनएल में संस्थागत क्वारंटीन आईटीबीपी की 43वीं बटालियन के जवानों का कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला नहीं थम रहा है। ज्यूरी में नए 18 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।

वहीं सिरमौर जिला में आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव आये है। गौर हो कि 19 केस पहले आने के बाद एक साथ 18 नए केस आने से प्रशासन और आईटीबीपी मैनेजमेंट भी सकते में आ गया है।

एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने पुष्टि करते हुए बताया कि 41 जवानों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रोहड़ूू के मेंहदली में उतर प्रदेश के आजमगढ़ से आए दो मजदूर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। दोंनों ही होम क्वारंटीन थे। इनकी आयु 24 व 55 साल है।

एसडीएम रोहड़ूू बीआर शर्मा ने कहा कि संबंधित एरिया को सील किया जा रहा है। राजधानी शिमला में जतोग और भट्टाकुफर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है। बिलासपुर के मोरसिंघी में गर्भवती महिला, उसका पति और एक अन्य युवती कोरेाना पॉजिटिव पाए गए हैं।

चंबा जिले में बिहार और आगरा से लौटे महिला, पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों होम क्वारंटीन थे। सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि दोनों को कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट किया जाएगा।

जिला सिरमौर में सोमवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं जिनमें 5 गोविंदगढ़ मोहल्ला नाहन के और एक कालाअंब का बताया जा रहा है।

गोविंदगढ़ मोहल्ले से पॉजिटिव आए मामलों में एक 21 वर्षीय युवती, दो 35 वर्षीय पुरुष, 47 वर्षीय महिला और एक 48 वर्षीय महिला शामिल है जबकि कालाअंब से एक 24 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो डॉ. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रसूति वार्ड में एडमिट हैं।