प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत बनी जल भंडारण संरचना से बागड़िया के किसान बने आत्मनिर्भर
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 24-08-2021
खेती एवं बागवानी सिचाई जल का बहुत महत्व होता है अगर फसलों की सिंचाई समय रहते न हो तो फसल की पैदावार पर सीधा प्रभाव पड़ता है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत डिम्बर के बागड़िया गांव के किसान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से लाभ उठाकर सफल बनकर उभरे है।
यह जानकारी देते हुए उप मण्डलीय भू संरक्षण अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि यहां के किसान वर्ष 2020 तक मुख्यतः खा़द्यान्न फसलों का उत्पादन करते थे सब्जियों का उत्पादन वर्षा पर आधारित था क्योंकि सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं था।
इस समस्या के चलते गांव के कुछ किसानों ने कृषि विभाग के भू-संरक्षण कार्यालय राजगढ़ में वर्ष 2019-20 में सम्पर्क किया। विभाग के अधिकारियों ने मौका पर पाया कि वर्ष 2017 में जल शक्ति विभाग द्वारा दरोग के समीप गिरी नदी से उठाऊ सिंचाई योजना लगाई गई है जो कि उक्त गांव से 1.5 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है।
किसानों की समस्या के समाधान हेतु उन्हें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत उपरोक्त ऊठाऊ सिंचाई योजना के पानी के संचय हेतु सामुदायिक जल भण्डारण के निर्माण (टैंक) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ताकि सिंचित जल का वांछित समय पर सिंचाई हेतु किसान प्रयोग कर सकें तदोपरान्त विभाग द्वारा कृषक विकास संघ बागडिया का गठन किया गया जिसमें किसान सुरेन्द्र सिंह, अनिल, सुनील कुमार, राजेन्द्र, अमर चन्द व संजय कुमार शामिल हुए तथा सुरेन्द्र को संघ का प्रधान चुना गया।
सारी कार्यवाही के बाद विभाग द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन की स्वीकृति प्रदान की गई। यह योजना विभाग के अधिकारियों व कृषक विकास संघ के सदस्यों की देखरेख में वर्ष 2021 में दो लाख 83 हजार रुपये की कुल लागत से पूर्णतः संचालित हो गई। यह योजना शत प्रतिशत विभागीय अनुदान से तैयार हुई। इस टैंक की कुल जल भण्डारण क्षमता 52000 लीटर है। जिससे अब कुल 2.5 हेक्टेयर भूमि सिंचित की जाती है।
कृषक विकास संघ के प्रधान ने बताया कि योजना से पूर्व किसान परम्परागत खाद्यान्न फसलें जैसे गेहूं, मक्की दालें तथा बरसाती सब्जियों जैसे टमाटर, फ्रांसबीन व शिमला मिर्च का औसतन 2-3 बीघा भूमि में उत्पादन करता था।
लेकिन इस वर्ष मार्च-अप्रैल में अब प्रत्येक किसान ने औसतन 5-6 बीघा में खाद्यान्न फसलों के साथ टमाटर, शिमला मिर्च व फ्रासबीन का अधिक क्षेत्र में उत्पादन किया है जिसके फलस्वरुप पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक कमाई हो रही है साथ ही किसानों का यह कहना है कि आगामी मौसम में मटर व लहसून का भी अधिक क्षेत्र में उत्पादन करेंगे।
सभी किसान योजना से भरपूर लाभ उठा रहे है। किसानों के अनुसार उपमण्डलीय भू-संरक्षण कार्यालय राजगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत निर्मित जल भण्डारण संरचना (टैंक) बागडिया कृषक समूह के किसानों की फसलों में संजीवनी बूटी साबित हो रही है।