प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हिमाचल के बीस विद्यार्थी परीक्षा पर करेंगे चर्चा  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हिमाचल के बीस विद्यार्थी परीक्षा पर करेंगे चर्चा  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   21-02-2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हिमाचल के बीस विद्यार्थी परीक्षा पर चर्चा करेंगे। कोरोना संकट के चलते इस बार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। इस दौरान पीएम मोदी विद्यार्थियों को तनाव दूर करने के टिप्स देंगे। 

ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कंपीटीशन पास करने वाले विद्यार्थियों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयन किया जाएगा। नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

कार्यक्रम का आयोजन मार्च के तीसरे सप्ताह में होगा। प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के चयन के लिए शिक्षा निदेशक को नोडल अफसर बनाया है।

प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम में और प्रतियोगिता में विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक भी भाग ले सकते हैं। 

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 14 मार्च तक पंजीकरण चलेगा। चर्चा के दौरान सवाल पूछने के लिए प्रतियोगिता के जरिये छात्रों का चयन होगा। प्रतियोगिता में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित किए गए हैं। www.innovateindia.gov.in/ppc-2021 पर पंजीकरण के माध्यम से प्रतियोगिता होगी।

छात्रों को पांच विषयों की थीम पर देना होगा जवाब

1. परीक्षाएं त्योहारों की तरह हैं, उनका उत्सव मनाएं; अपने पसंदीदा विषय के आसपास एक त्योहार का दृश्य ड्रॉ करें।

.-2. भारत अतुल्य व अद्भुत है, यात्रा करें और पता लगाएं ;कल्पना कीजिए कि आपके मित्र तीन दिनों की यात्रा पर आपके शहर आए हैं। दर्शनीय स्थल, स्वादिष्ट भोजन, यादगार अनुभव श्रेणियों में से आप उनकी यात्रा को कैसे यादगार बनाएंगे।

3. एक यात्रा के खत्म होते ही दूसरी की शुरुआत होती है, अपने स्कूली जीवन के सबसे यादगार अनुभवों का वर्णन करें। 

4. कुछ बनने की नहीं बल्कि कुछ कर दिखाने की आकांक्षा ;यदि संसाधनों या अवसरों पर कोई प्रतिबंध नहीं हो तो आप समाज के लिए क्या करना चाहेंगे और क्यों। 

5. आभार प्रकट करें, जिनके प्रति आप आभारी हैं।