प्रवक्ता संघ 21 सितम्बर से विद्यालयों के खुलने का करेगा स्वागत

प्रवक्ता संघ 21 सितम्बर से विद्यालयों के खुलने का करेगा स्वागत

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-08-2020

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने एक संयुक्त व्यान मे कहा कि यदि 21 सितम्बर से विद्यालयों को औपचारिक रुप से भी खोला जाता हें तो प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर इसका स्वागत करेगा।

वॉट्सएप्प के माध्यम से विचार विमर्श के उपरांत प्रवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर,राज्य उपाध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, महासचिव आईडी राही, उपाध्यक्ष एम आर वर्मा, राज्य सलाहकार सतीश शर्मा, राज्य कार्यकारिणी के सद्स्य सूरजित सिंह, संजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रमेश नेगी, कोषाध्यक्ष लाल सिंह ठाकुर आदि संघ के नेताओ ने कहा कि करोना के कारण लम्बे समय से विद्यालयों के बन्द होने के हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने वेक्ल्पिक ऑनलाइन शिक्षण कार्य किया जो एक सरहनीय पहल हें क्योंकि इन विकट परिस्थितयों मे अन्य कोई विकल्प शायद ही उप्लब्ध था।

परंतु संघ का मानना है कि विद्यालय स्तर के विद्यार्थी इतने अधिक परिपक्व नही कि निरंतर ऑनलाइन शिक्षा का सदुपयोग कर सके। इसके अतिरिक्त मोबाइल के निरंतर उपयोग से जहां अविभावको पर आर्थिक बोझ पढ़ रहा है, वहीं विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पढ़ रहा हें।

निसन्देह जिला सिरमौर मे निरंतर बढ़ रहे करोना से स्थिति चिन्ताजनक है। साथ ही इस बिमारी का न केवल विद्यार्थियों को अपितु शिक्षको को अधिक आयु एवं विभिन्न बिमारियों के कारण अधिक भय है । परंतु प्रवक्ता संघ का मत हें कि आर्थिक संस्थान एवं यातायात के साधन खुलने से वेसे ही विद्यार्थियों सहित सभी लोगो का आवागमन बढ़ गया हें अत इन हालात मे सुरक्षा के समुचित प्रबंध एवं एह्तिहात के इन्तजाम के साथ कम से कम बढ़े विद्यार्थियों के लिय शिक्षा संस्थानो को खोलने का जोखिम भी उठाना ही पड़ेगा।

प्रवक्ता संघ ने मांग की है कि ऑनलाइन परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया जाना चाहिये तथा तब तक पूर्ववत ऑनलाइन जारी रख कर इन त्रेमासिक परीक्षाओं को 21 सितम्बर के बाद ही आयोजित किया जाये यदि नियमित विद्यालय खुलते है।