पांवटा में दो बसे जब्त,आरटीओ ने किया औचक निरीक्षण
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 07-04-2021
पांवटा साहिब में अचानक आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने बुधवार को निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने बिना लाइसेंस चल रही दो बसों को जब्त किया ।साथ ही बताते चले कि तीन ओवरलोडिंग ट्रकों के चालान किए गए ।
जानकारी के मुताबिक बता दे कि सोना चौहान ने जांच के दौरान देखा कि दो बस जिसमें सैनी बस सर्विस और हाशमी टूर एंड ट्रेवल्स के ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे। और पांवटा साहिब में बिना लाइसेंस चलाई जा इन बसों से सीधे-सीधे आम आदमी की जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा था।
वहीं यदि बसों की बात की जाए तो एक बस में 40 से 50 लोग बैठे होते हैं।और बिना लाइसेंस के यदि चालक बस चला रहा है तो सवारियों के लिए भी घातक हो सकता है ।