यंगवार्ता नेगी - पांवटा साहिब 06-05-2023
पैतृक गांव पहुंचने से पहले गोविंदघाट बैरियर पर शहीद प्रमोद को प्रियजन व प्रशासन ने नम आँखों से दी श्रद्धांजलि। 9 पेरा रेजीमेंट के जवान वीर शहीद प्रमोद नेगी का पार्थिव शरीर पांवटा साहिब के गोविन्दघाट बैरियर पर पहुंचते ही लोगों ने वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाने शुरू कर दिए और शहीद प्रमोद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान भूतपूर्व सैनिक संगठन शिलाई -पांवटा साहिब मौजूद रहा। वीर योद्धा आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए और शहादत पाई , शहीद प्रमोद नेगी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव शिलाई पहुंचने से पहले पांवटा पहुंचा ,जिसकी खबर मिलते ही पांवटा प्रशासन व पुलिस के साथ साथ आसपास के कई प्रियजन एकत्रित हो गए। सभी शहीद को एक नजर देखना चाह रहे थे, दोपहर दो बजे पार्थिव शरीर के पहुंचते ही सभी ने भावभीनी आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।
इस दौरान शहीद प्रमोद नेगी अमर रहे ,जब तक सूरज चांद रहेगा प्रमोद नेगी का नाम रहेगा के नारों से पांवटा शहर गूंज उठा। इस दौरान भूतपूर्व सैनिक संगठन शिलाई-पांवटा साहिब , विधायक किरनेश जंग ,बलदेव तोमर पांवटा के एसडीएम गुंजित चीमा , बार एसोसिएशन के सदस्य भी पहुंचे व नम आँखों से श्रद्धांजलि दी।