पावंटा साहिब में फोटोस्टेट की दुकान की आड़ में अवैध कारोबार,दो लोग हिरासत में....

पांवटा साहिब की पुरानी सब्जी मंडी में नगर परिषद की दुकानों में लंबे समय से अवैध धंधा चलता आ रहा है। जिसमें सट्टे का कारोबार भी शामिल है। एक बार फिर पुलिस ने गोल्डन फोटोस्टेट दुकान से 2 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई

पावंटा साहिब में फोटोस्टेट की दुकान की आड़ में अवैध कारोबार,दो लोग हिरासत में....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब       03-12-2022

पांवटा साहिब की पुरानी सब्जी मंडी में नगर परिषद की दुकानों में लंबे समय से अवैध धंधा चलता आ रहा है। जिसमें सट्टे का कारोबार भी शामिल है। एक बार फिर पुलिस ने गोल्डन फोटोस्टेट दुकान से 2 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।

डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति गोल्डन फोटोस्टेट दुकान की आड़ में सट्टे का काम चला रहा था। अपने दुकान के बाहर एक रुपए के बदले 80 रुपए देने का झांसा भी दे रहा है।

आरक्षी अरुण कुमार को इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही मिली तुरंत कार्रवाई की गई।  मुखबिर द्वारा बताया गया कि पुरानी सब्जी मंडी में गोल्डन फोटोस्टेट वाली दुकान पर दडा सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर गवाहों के सामने ही आरोपी को काबू किया।

जानकारी पुछने पर उसने अपना नाम ईमरान अली पुत्र माशुक अली मकान न0 50, वार्ड न0 09 देवीनगर बताया। जब ईमरान अली की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान इमरान की पहनी हुई। 

जिन्स रंग निली की दाहिनी जेब से एक अदद दड्डा सट्टा पर्ची व दुसरी जेब से एक अदद बोल पेन रंग गुलाबी जिस पर OSHIRUOD लिखा पाया गया तथा कुछ करेंसी नोट बरामद हुए। बरामदा दडा सट्टा पर्ची को शुरु में 52-100 तथा अंत में 77-100 लिखा पाया गया।

इस दौरान उसकी जेब से ₹5200 अलग-अलग नोट बरामद किए गए। बता दें कि इससे पहले भी गोल्डन फोटोस्टेट पर अवैध धंधे दडा सट्टा को लेकर कई मामले दर्ज किए गए है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस लगातार दड़ा सट्टा लगाने वालों पर कार्रवाई कर रही है।