पेंशनर एसोशिएशन का सरकार को चेतावनी , मांगे न मानी तो शुरू होगा आंदोलन

हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

पेंशनर एसोशिएशन का सरकार को चेतावनी , मांगे न मानी तो शुरू होगा आंदोलन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  20-12-2021

हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पेंशनर ने सोमबार को जिला शिमला पेंशनर दिवस मनाया ओर सरकार से मांग की गई कि पंजाब के तर्ज पर बढ़ी हुई पेंशन दी जाए।

पेंशनर एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नही मानी गयी  तो आने वाले विधानसभा सत्र का घेराव करेंगे ,सचिवालय का घेराव करेंगे और फिर भी मांग नही मानी गयी तो नगर निगम चुनाव व 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

पेंशनर एसोशिएशन जिला शिमला के अध्यक्ष आत्माराम ने बताया कि सरकार ने 3 साल पहले सुंदरनगर में एक सम्मेलन में ये आश्वाशन दिया था कि पेंशनर की मांग 5,10,15  व जेसीसी कि बैठक मान ली जाएगी।

 लेकिन प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा सरकार को गुमराह किया जा रहा है और 3 साल होने के बाद भी पेंशनर की।मांग नही मानी है। उनका कहना था कि उनकी मांगो में पंजाब के तर्ज पर पेंशन दिया जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियो के जेसीसी की बैठक तो।करा दी लेकिन पेंशनर की जेसीस नही की जा रही है। आत्माराम ने कहा कि अब कोई बात नही होगी और सरकार उनकी मांग नही मानती तो सीधा आंदोलन किया जाएगा।