बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने टनल का निरीक्षण कर लिया जायजा
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 07-09-2020
नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए तीन सप्ताह से भी कम रह गया है। ऐसे में रक्षा मंत्रालय ने टनल के उद्घाटन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।
हालांकि, टनल के अंदर का पूरा काम पूरा हो चुका है और इन दिनों अंदर सफाई का काम चल रहा है। सोमवार को बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने टनल का निरीक्षण कर जायजा लिया और निर्माण कार्य की समीक्षा की।
अटल टनल रोहतांग उद्घाटन के लिए अंदर से चकाचक हो गई है। उनका पिछले डेढ़ माह में यह तीसरा दौरा है।
उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों की सराहना भी की और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल के शेष बचे काम को लेकर दिशा-निर्देश दिए, साथ ही टनल के दोनों छोर पर बन काष्ठकुणी शैली के गेटों का भी निरीक्षण किया।
भारतीय सेना के साथ जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए टनल वरदान साबित होगी। 29 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी टनल का निरीक्षण किया है।
अब जल्द रक्षामंत्री के टनल के निरीक्षण के लिए लिए आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि पहले रक्षामंत्री को नौ सितंबर को मनाली आना था, लेकिन किन्ही कारणों से यह दौरा फिर से आगे खिसक गया है।