बीआरओ जवानों ने स्थापना दिवस पर साइकिल रैली निकालकर जागरूक किए लोग

बीआरओ जवानों ने स्थापना दिवस पर साइकिल रैली निकालकर जागरूक किए लोग

यंगवार्ता न्यूज़ - मनाली  08-05-2021

स्वतंत्र भारत के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर बीआरओ ने भारत अमृत महोत्सव के रूप में अपना 61वां स्थापना दिवस मनाया।

देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण करने के लिए सात मई, 1960 को बीआरओ का गठन हुआ था। अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बीआरओ ने  साइकिल रैली आयोजित की। 

साइकिल रैली में भाग लेने वाले जवानों ने अपने अपने सेक्टर में जाकर ग्रामीणों को कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करने को प्रेरित किया।

कोविड के कारण बीआरओ स्थापना दिवस को धूमधाम से नहीं मना पाया। बीआरओ की सभी परियोजनाओं ने अपने अपने सेक्टर में ही स्थापना दिवस मनाया।

प्रोजेक्ट दीपक ने मनाली, उदयपुर व स्टिंगरी में सड़क सुरक्षा सेमिनार आयोजित किए। सेमीनार में लोगों को गति सीमा बनाए रखने, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने सहित यातायात के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। 

बीआरओ ने जगह जगह स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप आयोजित कर स्थानीय लोगों सहित अपने कामगारों की सेहत की जांच की और दवाइयां वितरित कीं।

अटल टनल रोहतांग परियोजना के चीफ इंजीनियर वीके सिंह और दीपक परियोजना के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर एमएस बाघी ने बीआरओ के सभी जवानों को स्थापना दिवस की बधाई दी।