यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-08-2020
हिमाचल में जारी हुआ दो दिन का ऑरेंज अलर्ट कुछ जिलों तक ही सीमित रहा। सोमवार रात और मंगलवार को कुल्लू और सिरमौर में भारी बारिश होने से कुछ मकान गिर गए हैं। राजधानी शिमला में अलर्ट के बावजूद बादल नहीं बरसे। इससे शहर के मौसम में उमस बढ़ गई है।
मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 17 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। कुल्लू जिले में सैंज घाटी की गाड़ापारली पंचायत में भूस्खलन के चलते एक रिहायशी मकान धराशायी हो गया।
मनाउगी गांव में चार कमरों का यह मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। करीब पांच लाख का नुकसान आंका गया है। मनाली में सोमवार रात को हुई बारिश के चलते फोरलेन में मलबा भर गया। जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सैंज घाटी की कई सड़कें भी बारिश के कारण दलदल में बदल गई हैं। बारिश से ब्यास और इसकी सहायक नदियां उफान पर हैं।
बारिश के चलते मनाली-लेह मार्ग, मनाली-कुल्लू एनएच तीन और वामतट सहित जिया से रामशिला के बीच सड़क पर पत्थर गिरने जारी हैं। सिरमौर में गिरिपार की पौका पंचायत के धमौन गांव में एक रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान की दीवार और छत को भारी क्षति पहुंची है जिससे बीपीएल परिवार भयभीत है। अब शेष बचे रिहायशी मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है।
सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक अंब में 149, रामपुर (ऊना) में 123, ऊना में 91, बैजनाथ में 62, धर्मशाला में 56, पांवटा साहिब में 54, पालमपुर में 49, देहरा गोपीपुर में 44, डलहौजी में 29, पंडोह में 27, हमीरपुर में 24, मनाली में 23, जोगिंद्र नगर में 21, भोरंज-सुजानपुर में 16, पच्छाद-गगल और सुंदरनगर में 12 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.0, भुंतर-चंबा में 32.5, सुंदरनगर में 32.3, कांगड़ा में 31.8, सोलन में 30.5, बिलासपुर में 30.0, हमीरपुर में 29.8, धर्मशाला में 27.8, नाहन में 26.9, केलांग में 26.5, कल्पा में 24.6, शिमला में 23.8 और डलहौजी में 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।