मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव, हरकत में आया कॉलेज प्रबंधन

मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव, हरकत में आया कॉलेज प्रबंधन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-07-2020

डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में एक महिला चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। शनिवार को महिला चिकित्सक नाहन से चंडीगढ़ गई थी।

महिला चिकित्सक के पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की बैठक आयोजित हुई जिसके बाद महिला चिकित्सक के संपर्क में आए सभी लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है ताकि उन सबके कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे है।

महिला चिकित्सक मेडिकल कॉलेज के महिला चिकित्सक डॉक्‍टर यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज में सामुदायिक चिकित्सा ( प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन ) विभाग में तैनात है और लिहाजा इस विभाग से जुड़े लोगों की प्रमुखता के आधार पर सैंपल लिए जा रहे है।

मेडिकल कॉलेज की अधीक्षक डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि महिला चिकित्सक की पूरी कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है ताकि सभी लोगो के सैंपल लिए जा सके और किसी भी तरह से संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे।

नाहन मेडिकल कॉलेज के मेडिकल अधीक्षक डा. अजय शर्मा ने बताया कि महिला चिकित्सक छुट्टी पर थी और उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट चंडीगढ़ में ही आई है।

बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में महिला के पति और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं महिला चिकित्सक के पति चंडीगढ़ 32 सेक्टर में कार्डियोलॉजिस्ट है।