मेडिकल कालेज टांडा ने पूरे देश में बड़ी ख्याति की हासिल, देश के मेडिकल कालेजों में पाया 13वां स्थान 

डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा ने पूरे देश में बड़ी ख्याति हासिल की है। टीएमसी को देश के सरकारी मेडिकल कालेजों में 13वें स्थान हासिल

मेडिकल कालेज टांडा ने पूरे देश में बड़ी ख्याति की हासिल, देश के मेडिकल कालेजों में पाया 13वां स्थान 

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा      28-08-2022

डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा ने पूरे देश में बड़ी ख्याति हासिल की है। टीएमसी को देश के सरकारी मेडिकल कालेजों में 13वें स्थान हासिल हुआ है। 

डीएमसी के प्राचार्य डाक्टर भानु अवस्थी ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रमुख विकास में टीएमसी को आउटलुक आईसीएआरई रैंकिंग के अनुसार सरकारी क्षेत्र में 13 वें शीर्ष मेडिकल कालेज के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जो देश की शीर्ष पत्रिकाओं में से एक आउटलुक पत्रिका द्वारा एक रैंकिंग है।

सबसे महत्त्वपूर्ण रूप से इसे केवल एम्स नई दिल्ली, आईएमएस बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जेआईपीएमईआर पांडिचेरी, केजीएमसी लखनऊ और एमएएमसी नई दिल्ली के साथ शिक्षा और अनुसंधान में 6वां स्थान दिया गया है। डा भानु अवस्थी प्राचार्य डा. ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया है। 

राजीव सहजल को इस दुर्लभ उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए संस्था के प्रशासन के प्रयासों को दिशा प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया है । डा. भानु अवस्थी ने कहा है कि इलाका के विधायक अरुण मेहरा ने भी टीएमसी की उपलब्धियों में भरपूर सहयोग दिया है। 

प्रो. अवस्थी ने संस्थान के शिक्षकोंए कर्मचारियों और छात्रों को संस्थान का नाम रोशन करने के प्रयासों के लिए बधाई दी। डा. चौहान के अनुसार, रैंकिंग अकादमिक और अनुसंधान उत्कृष्टता, उद्योग इंटरफेस और प्लेसमेंट, बुनियादी ढांचे और सुविधाओं, शासन और प्रवेश, विविधता, आउटरीच जैसे पांच व्यापक मानकों पर आधारित थी।