मंडी में अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव का होगा आगाज

मंडी में अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव का होगा आगाज

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   30-01-2021

हर वर्ष की तरह इस बार भी मंडी जिला में अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि कार्यक्रम और मेलों के दौरान सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत जारी की गई सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। 

मंडी जिला शिवरात्रि कमेटी की बैठक शनिवार को बिपाशा सदन में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधीश व शिवरात्रि मेला समिति के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने की।

शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का ध्यान रखा जाएगा और देवी देवताओं के साथ आने वाले कारदारों व देवलुओं की संख्या भी कम से कम रखने की कोशिश की जाएगी। 

इस दौरान सभी कारदारों व देवलुओं को मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का ध्यान रखना भी जरूरी होगा ताकि संक्रमण का खतरा पैदा ना हो। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मेले के आयोजन को लेकर कमेटियों का गठन कर दिया गया है। 

इस मौके पर सर्व देवता समिति के जिला प्रधान शिवपाल शर्मा ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि देवी देवताओं के साथ जो देवलु और कारदार आएंगे उनकी संख्या पर अंकुश लगाया जाए, ताकि संक्रमण का खतरा पैदा न हो।