महिलाओं के लिए मददगार बन रही मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना , शहर में 40 महिलाओं को जॉब कार्ड जारी

महिलाओं के लिए मददगार बन रही मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना , शहर में 40 महिलाओं को जॉब कार्ड जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-07-2020

कोरोना काल मे जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना मददगार साबित हो रही है। योजना के तहत नाहन शहर में दर्जनों की संख्या में महिलाओं को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है।

आर्थिक तंगी से गुजर रहे प्रदेश के शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों की आर्थिक मदद के लिए सरकार ने मनरेगा की तर्ज पर शहरी आजीविका योजना के तहत 120 दिनों का रोजगार देने का निर्णय लिया।

योजना के तहत नाहन में रोजगार प्राप्त कर चुकी महिलाएं सरकार का आभार जता रही है महिलाओं का कहना है कि रोजगार उप्लब्ध करवाकर सरकार ने उन्हें एक बड़ी राहत दी है।

महिलाएं योजना के तहत दी जा रही पगार से खुश नजर आई साथ ही महिलाओं ने सरकार से माँग की है कि योजना के तहत कार्य दिवस को बढ़ाया जाए। शहर में महिलाएं इन लोगों से रानीताल पार्क, ऐतिहासिक चौगान मैदान में घास निकालने के अलावा सफाई कार्य में जुटी हुई है।