महिलाओं ने जन्माष्टमी पर "प्रेम की मूरत हैं राधा कृष्ण,अमर है प्रेम गाथा" पर रंगारंग कार्यक्रम किए प्रस्तुत 

महिलाओं ने जन्माष्टमी पर

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    29-08-2021

एकल विद्यालय अभियान की महिला समिति द्वारा रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में आयोजित हुआऔर 12 बजे  प्रशिक्षण शिविर का इससे पहले शुभारंभ किया गया।

गुरु नगरी पांवटा की बहनों ने एकत्रित होकर जन्माष्टमी मनाई इसके बाद समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में मौजूद आचार्य ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि गांव गांव लोगों को जागरूक किया जाए। 

बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए वहीं हर महीने की गतिविधियों पर भी जानकारी ली गई कि गांव में सभी महिलाओं ने किस तरह से कार्य किया है।

आचार्य सुमन ने बताया कि इस संकट भरे दौर में भी एकल विद्यालय की महिलाएं छात्र और छात्राओं को अच्छी शिक्षा दी जाए व गांव में सुंदर वातावरण बनाने के लिए पौधे लगा रही है।

सुमन ने बताया कि इस दौरान जन्माष्टमी का आयोजन भी किया गया। सभी महिलाओं ने रंगारंग प्रोग्राम किया है और श्री कृष्ण और राधा की प्रेम कहानी के बारे में लोगों को बताया।