महिला पतंजलि योग समिति राजगढ़ के तत्वाधान में राधाकृष्ण के हॉल में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को हवन यज्ञ के साथ संपन हो गया। जिसमें 25 व्यक्तियों ने भाग लिया।
संठगन मंत्री रीता तोमर ने बताया कि योग मनुष्य की काया को निरोग बनाता है और योग के माध्यम से असाध्य रोगों का उपचार संभव है जिसके लिए हर व्यक्ति को समय निकालकर योगाभ्यास करना चाहिए।
योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं।
उन्होने कहा कि योग मनुष्य की काया को निरोग बनाता है और योग के माध्यम से असाध्य रोगों का उपचार संभव है।
भौतिकवाद के युग में मनुष्य तनाव के कारण विभिन्न बिमारियों का शिकार हो रहा है और योग से मनुष्य जहां तनाव मुक्त बनता है वहीं पर मनुष्य में सकारात्मक सोच का सृजन होता है। जिससे स्वस्थ समाज की परिकल्पना सार्थक सिद्ध होती है ।
पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी नारदा ठाकुर ने बताया कि इस तीन दिवसीय योग शिविर में युवाओं को स्वस्थ रहने के नुस्खे भी बताए गए।
इसके अतिरिक्त योग क्या है, प्राणायाम क्या है और योग क्यों करना चाहिए इस सभी तथ्यों बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
इस शिविर में राज्य महिला पतंजलि योग समिति की सदस्य मीरा शर्मा ने भी विशेष रूप से लोगों को योग के बारे जानकारी दी।
शिविर को सफल बनाने में तहसील प्रभारी कमला सूद, ममता देवी, अमिता, कुसुम ठाकुर, संतोष शर्मा, प्रर्म लता, वीना शर्मा सहित अन्य महिलाओं का विशेष योगदान रहा ।