राहत भरी खबर : नेरवा में 11 जमातियों के सैंपल नेगेटिव

राहत भरी खबर : नेरवा में 11 जमातियों के सैंपल नेगेटिव


यंगवार्ता न्यूज़ - नेरवा 11 April 2020

31 मार्च को पांवटा से एक जमात में शामिल होने के बाद नेरवा में घुसने के प्रयास के बाद क्वारंटाइन किये गए सभी 11 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

गौर कि ग्यारह जमाती 31 अगस्त की रात को पांवटा में एक जमात में शामिल होने के बाद एक पिक अप गाड़ी से झमराड़ी पंहुच गए थे।

इनके झमराड़ी पंहुचने पर प्रशासन ने एसडीएम चौपाल अनिल चौहान के नेतृत्व में तुरंत हरकत में आते हुए इन सभी को ग्राम पंचायत नेरवा के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन पर भेज दिया था।

इस दौरान इन लोगों के स्वास्थ्य की निरंतर जांच जारी रही। शुक्रवार को इन सभी जमातियों के सैंपल नेगेटिव आने पर नेरवा के लिए एक राहत भरी खबर आई है।

एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने नेरवा में क्वारंटाइन किये गए ग्यारह जमातियों के नेगेटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, परन्तु एहतियातन इनका क्वारंटाइन पीरियड बढ़ा दिया गया है।

उधर क्षेत्र के कुछ और जमातियों के अभी भी मेवात और पांवटा में होने की बात कही जा रही है।

एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने बताया कि प्रशासनिक जानकारी के अनुसार करीब तीस जमाती अभी भी हरियाणा के मेवात और पांवटा साहिब के मिश्रवाला में हैं एवं सम्बंधित प्रशासन द्वारा इन्हें वहीँ पर क्वारंटाइन किया गया है।

इससे पहले पांच मार्च को हरियाणा के मेवात से लौटे चार जमातियों को भी डीडीयू (रिपन) अस्पताल भेजा गया था। इन जमातियों की रिपोर्ट सात मार्च को ही नेगेटिव आ चुकी है। इस प्रकार नेरवा में इस समय कोरोना का कोई भी संदिग्ध मामला नहीं रहा है।