राहत भरी खबर : सिरमौर में सभी 16 जमातियों के सैंपल नेगेटिव

राहत भरी खबर : सिरमौर में सभी 16 जमातियों के सैंपल नेगेटिव

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 12 April 2020

कोरोना वायरस को लेकर जिला सिरमौर से राहत भरी खबर है पांवटा के लोहगढ़ के मस्जिद मैं कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी जमातियों के ब्लड सैंपल नेगेटिव आए हैं ।

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जिला सिरमौर के लोहगढ़ क्षेत्र से 16 जमातियों को डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नहान लाया था जहां उनके ब्लड सैंपल लेकर कसौली में जांच के लिए भेजा था ।

रविवार देर शाम को कसौली से इन जमाती ओके कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है कोरोनावायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आने से ना केवल जिला प्रशासन बल्कि सिरमौर के लोगों ने भी राहत की सांस ली है ।

भले ही अभी मुश्किलें कम नहीं हो रही है क्योंकि रविवार को पांवटा साहिब के मिश्रवाला से 24 और जमातियों को डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नहान लाया गया है ।

जहां इनके सैंपल लेकर कसौली जांच के लिए भेजे जाएंगे जमातियों के सैंपल नेगेटिव आए हैं उन्हें वापस कोरेन्टीन सेंटर भेजा जाएगा जबकि अभी अन्य 24 जमातियों को आइसोलेशन में भर्ती किया गया है ।

डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन के प्रिंसिपल अनिल कांगा ने बताया कि शनिवार को जमातियों के सैंपल लिए गए थे उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके चलते अब उन्हें वापस कोरेन्टीन सेंटर भेजा जाएगा ।