पांवटा में गेहूं खरीद की तैयारियां पूरी , किसानों को ऑनलाइन होगा भुगतान : सुखराम
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 12 April 2020
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में गेहूं की फ़सल की ख़रीद हेतु सरकार व प्रशासन की और से पूरी तेयारी की जा चुकी हैं।
स्थानीय विधायक सुख राम चौधरी ने बताया कि पाँवटा अनाज मंडी में सरकार की और से गेहूँ की ख़रीद की जायेंगी जिसका मूल्य 1925₹ प्रति किविंटल निर्धारित किया गया हैं ।
उन्होंने कहा कि इसकी पेमेंट किसानो को ऑनलाइन की जायेंगी।पाँवटा अनाज मंडी में 1500 टन गेहूं ख़रीद की व्यवस्था की गयी हैं।
उन्होंने बताया कि किसानो,मज़दूरों व ट्रैक्टरो को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन पर्मिशन मिलेंगी,जिसका लाभ उन्हें लॉकडाउन के दौरान होगा।
ट्रैक्टर मालिकों को डीज़ल स्टोर करने की पर्मिशन भी दी जायेंगी,जिससे उन्हें बार - बार पेट्रोल पम्प पर ना जाना पड़े,लेकिन उन्हें इसकी पूर्ण जानकारी प्रशासन को देनी होंगी।
लोकल गेहूँ काटने वालो से,ज़ो यहाँ पर बाहरी मज़दूर अभी हैं या खुद गेहूँ काटनी होंगी। कटाई के दौरान सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखना होगा,मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा।