शिमला में सड़क किनारे मृत तेंदुआ , गर्दन पर था गहरा घाव

शिमला में सड़क किनारे मृत तेंदुआ , गर्दन पर था गहरा घाव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-06-2020

प्रदेश की राजधानी शिमला के हीरानगर क्षेत्र में गोली लगने से एक तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बालूगंज थाना के तहत हीरानगर क्षेत्र में गोली लगने के बाद तेंदुआ सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा मिला।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृत तेंदुए को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमॉर्टम के लिए टुटीकंडी भेजा है। जांच में पता चला कि तेंदुए की गर्दन पर गोली लगी है। गोली के घाव व खून बहने से तेंदुए की मौत हो गई है। पुलिस ने इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

अब इसकी जांच की जा रही है कि तेंदुए को किसने गोली मारी है। आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र में शिकार खेलने के दौरान गोली गलती से तेंदुए को लगी है। इसी से तेंदुए की मौत हुई है। जंगली जानवरों को मारने की यह कोई पहली घटना नहीं है।

लॉकडाउन के दौरान ही शिमला के साथ लगते क्षेत्रों में जंगली जानवरों को मारने के 4 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले भी कई मामले ऐसे आए हैं जिसमें लोगों ने जंगली सूअर को पकड़ने के लिए खेतों में कड़ाकी लगाई थी। सूअर की बजाय इसमें तेंदुआ या अन्य जानवर फंस गए।

डीएफओ सुशील राणा ने कहा तेंदुए की गर्दन पर घाव के निशान थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी गर्दन पर गोली लगी है, जिससे उसकी मौत हुई है। बहरहाल पुलिस ने भी अब इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।