शहीद अंकुश ठाकुर के घर पहुंचे सीएम, परिजनों को 20 लाख की मदद का किया ऐलान
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 20-06-2020
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भारत-चीन सीमा में झड़प में शहीद हुए हमीरपुर के कडोहता गांव के अंकुश ठाकुर के घर पहुंचे हैं। सीएम ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की है और साथ ही उन्हें ढांढ्स बंधाया है।
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने शहीद के परिवार को 20 लाख रुपये मदद देने का ऐलान किया. हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भारत-चीन सीमा में झड़प में शहीद हुए हमीरपुर के कडोहता गांव के अंकुश ठाकुर के घर पहुंचे हैं।
सीएम ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की है और साथ ही उन्हें ढांढ्स बंधाया है. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने शहीद के परिवार को 20 लाख रुपये मदद देने का ऐलान किया।
इससे पहले शुक्रवार को शहीद अंकुश का पार्थिव शरीर घर लाया गया और स्थानीय श्मशानघाट में उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हर किसी की आंखों में आंसू आ गए।
घर के आंगन के पार्थिक शरीर को देखकर पिता अनिल कुमार, माता उषा देवी और छोटा भाई आदित्य बेसुध हो गए. घर के आंगन के पार्थिक शरीर को देखकर पिता अनिल कुमार, माता उषा देवी और छोटा भाई आदित्य बेसुध हो गए।
पंजाब रेजीमेंट से कमांडिग आफिसर बिग्रेडियर सेठी ने जवानों सहित शहीद अंकुश को मार्च पास्ट के साथ अंतिम विदाई दी। शहीद अंकुश ठाकुर की चिंता को छोटे भाई आदित्य ने मुखग्नि दी. इससे पहले, अकुंश का छोटा भाई आदित्य बेसुध भी हो गया था।
पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि शहीद अंकुश ठाकुर की शहादत पर सभी को नाज है और उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा। सरकार शहीद के परिवार की हर संभव सहायता करेगी।
बता दें कि 21 साल अंकुश दो साल पहले ही फौज में भर्ती हुआ था। उसके पिता भी फौज से रिटायर हुए हैं। दादा भी फौज में रह चुके हैं।