सरकार ने हिमकेयर योजना में पंजीकरण करवाने के लिए खोला पोर्टल
यंगवार्ता न्यूज़- शिमला 03-02-2021
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना में पंजीकरण करवाने के लिए पोर्टल खोल दिया है। एक माह में प्रदेश के सात हजार नए लोगों ने हिमकेयर कार्ड बना लिए हैं।
स्टेट नोडल ऑफिसर देवेंद्र कुमार ने बताया कि लाभार्थी 31 मार्च तक लोकमित्र केंद्र में जाकर हिमकेयर योजना में पंजीकरण करवा सकते हैं।
जिन लोगों के कार्ड की समय अवधि खत्म हो गई है, वे इसका नवीनीकरण भी 31 मार्च तक करवाया सकेंगे। जिन लोगों के हिमकेयर योजना के कार्ड की अवधि अप्रैल में खत्म होगी, वे बाद में भी नवीनीकरण करवा सकते हैं।
प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी ने भी मरीजों को हिमकेयर योजना के बारे में जागरूक करने की पहल की है। प्रबंधन इलाज के लिए आने वाले मरीजों के तीमारदारों को भी योजना के बारे में जानकारी दे रहा है।
आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनकराज ने बताया कि पोर्टल खुलने के बाद लाभार्थी लोकमित्र केंद्रों में जाकर हिमकेयर योजना के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। योजना के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
हिमकेयर योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल), पंजीकृत रेहड़ी फड़ी (जो आयुष्मान योजना में पंजीकृत नहीं हैं) और मनरेगा के तहत जिन्होंने पिछले वर्ष 50 दिन या उससे अधिक कार्य किया है, उनसे प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है।
एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, आशा कार्यकर्ता, मिड-डे मील वर्कर, दिहाड़ीदार (सरकारी स्वायत संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड व निगम के कर्मचारी), अंशकालिक कार्यकर्ता, अनुबंध और आउटसोर्स कर्मचारी से केवल 365 रुपये और व्यक्ति सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत्त कर्मचारी नहीं हैं, वे 1000 हजार रुपये देकर योजना के तहत कार्ड बनवा सकते हैं।