सिरमौर सहित पांच जिलों में बनेंगे हॉटस्पॉट, कर्फ्यू में नहीं मिलेगी कोई छूट

सिरमौर सहित पांच जिलों में बनेंगे हॉटस्पॉट, कर्फ्यू में नहीं मिलेगी कोई छूट


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   09 April 2020

हिमाचल सरकार ने गुरुवार को प्रदेश में पांच जिलों में कोरोना हॉटस्पॉट चिन्हित करने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट सील किए जाएं, जिससे कि यह संक्रमण फैल न सके।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसे हॉटस्पॉट कांगड़ा, चंबा, सिरमौर सोलन और ऊना जिलों में हैं। हालांकि, इन जिलों में हॉटस्पॉट की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि इन हॉटस्पॉट में कर्फ्यू में कोई छूट नहीं दी जाएगी। हॉटस्पॉट में आवश्यक वस्तुओं को होम डिलीवरी के माध्यम से प्रदान किया जाना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने जिलों में होम डिलीवरी सिस्टम को मजबूत करें। इन क्षेत्रों में वाहनों को चलाने पर प्रतिबंध रहेगा। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। यह कदम कोरोना को फैलने से रोकने में मददगार साबित होगा।

उन्होंने गैर सरकारी संगठनों से राज्य के लोगों को घर पर बने मास्क प्रदान करने में आगे आने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में तुरंत सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इससे ऐसे लोगों का पता लगाने में मदद मिलेगी जो सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।