15 और 16 जून को संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग युवाओं को देगा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की जानकारी
उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और के मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग विषय पर जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में 15 व 16 जून को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-06-2022
उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और के मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग विषय पर जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में 15 व 16 जून को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में गिरिपार क्षेत्र की शिलाई विकासखंड की आठ और संगड़ाह विकासखंड की आठ पंचायतों के लोगों को शामिल किया जाएगा तथा उन्हें मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और स्टेट मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग विषय की जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग जिला सिरमौर ज्ञान सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करें।
संयुक्त निदेशक उद्योग ट्रांस गिरी क्षेत्र के ग्रामीणों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और स्टेट मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग विषय पर जानकारी देंगे। जिला उद्योग केंद्र नाहन के प्रशासन ओंकार कटोच ने कहा कि इस शिविर के दौरान युवाओं को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही युवाओं ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत अपने कार्य आरंभ किए हैं उनके साथ मिलकर योजना का फीड बैक लेंगे।
साथ ही बिजनेस ग्रोथ को लेकर भी युवाओं से विचार-विमर्श करेंगे। इस शिविर के दौरान क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने की जिला उद्योग केंद्र ने अपील की है। कटोच ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।