31 मई से राज्य की सीमाएं नहीं होंगी सील
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-05-2020
हिमाचल प्रदेश की सीमाओं को 31 मई 2020 से सील नहीं किया जाएगा। देश के अन्य हिस्सों से आने वाले लोगों को सीमाओं पर संस्थागत क्वारंटीन में रखा जाएगा।
प्रदेश सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों की सुरक्षा को प्रतिबद्ध है।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य की सीमाओं की कोई सीलिंग नहीं होगी और लोगों की आवाजाही जारी रहेगी। हालांकि सभी व्यक्तियों और वाहनों के अंतरराज्यीय आवागमन के लिए मौजूदा व्यवस्था के अनुसार पास की आवश्यकता होगी।