बिना कर्फ्यू पास इंटर डिस्टिक्ट टैक्सियां और निजी वाहन चलाने का फैसला  शीघ्र : जयराम

बिना कर्फ्यू पास इंटर डिस्टिक्ट टैक्सियां और निजी वाहन चलाने का फैसला  शीघ्र : जयराम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   25-05-2020

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि बिना कर्फ्यू पास एक जिले से दूसरे जिले में टैक्सियां और निजी वाहनों के आने-जाने पर फैसला एक-दो दिन में होगा। इस बारे में सोमवार शाम तक या मंगलवार को रिव्यू होगा। 

सीएम ने कहा है कि इस बारे में सुझाव लेकर ही आगे बढ़ेंगे। दूसरी तरफ परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिलों में व्यवस्था को बनाने को कह दिया है।

कंटेनमेंट जोन में टैक्सियां नहीं चलेंगी। उधर आपदा प्रबंधन अधिकारी भी मुख्यमंत्री के अगले आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। 

इस बारे में कैबिनेट बैठक में पहले ही फैसला ले लिया गया है। यह फैसला आगामी आदेश जारी होने के बाद ही लागू होगा। सीएम ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट एक जून से चलेगा। 

टैक्सियों और अन्य वाहनों को एक जिले से दूसरे जिले में अभी चलाना है या बाद में, इस पर सीएम बोले कि बेहतर तो यही होता कि टैक्सियों को भी उसी वक्त चलाते, लेकिन इसे लेकर पहले रिव्यू करेंगे। 

सीएम बोले कि बाहर से लोग खराब स्थिति में आ रहे हैं। हिमाचल के हैं तो उन्हें छोड़ना भी सही नहीं है। सीएम ने कहा कि अभी भी राज्य से बाहर 60 हजार से अधिक लोग हैं। सभी को क्वारंटीन किया जा रहा है। सबका टेस्ट हो रहा है।