अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल मैचों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा क्रेज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 10 वर्ष बाद खेले जाने वाले आईपीएल मैचों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा क्रेज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल मैचों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा क्रेज

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     23-04-2023

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 10 वर्ष बाद खेले जाने वाले आईपीएल मैचों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा क्रेज है। पंजाब किंग्स इलेवन, दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रायल की टीमों के मैचों में सबसे अधिक क्रेज पंजाब किंग्स इलेवन और राजस्थान रायल के बीच 19 मई को होने वाले मैच को लेकर है। 

यह मैच वीकेंड से ठीक एक दिन पहले होने के कारण इस मैच के सस्ते टिकट ऑनलाइन बुकिंग साइट पर अब उपलब्ध नहीं हैं। बुकिंग साइट पर अब 1000 और 2250 रुपये के ही टिकट उपलब्ध हैं, जबकि अन्य सभी स्टैंडों के टिकट बिके हुए बताए जा रहे हैं। इसके चलते बुकिंग साइट पर इन दो स्टैंडों को छोड़कर अन्य किसी भी स्टैंड के लिए टिकट उपलब्ध नहीं हैं। 

19 मई को खेले जाने वाले मैच के लिए 1000 रुपये के टिकट वाला मात्र नॉर्थ वेस्ट स्टैंड और 2250 रुपये की टिकट वाला नॉर्थ पैवेलियन स्टैंड के लिए टिकट उपलब्ध बताई जा रही है, जबकि अन्य स्टैंडों के लिए टिकट उपलब्ध नहीं है। दूसरी ओर 17 मई को खेले जाने वाले पंजाब किंग्स इलेवन और दिल्ली कैपिटल के मैच के लिए अभी भी काफी स्टैंड के टिकट उपलब्ध हैं। बुकिंग साइट पर अभी भी इस मैच के लिए 800, 1000, 1200 और 2250 रुपये वाले स्टैंड के टिकट हैं।

एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स इलेवन के दो मैच होने हैं। इनमें से 17 मई को पंजाब की टिकट दिल्ली कैपिटल और 19 मई को राजस्थान रायल के साथ शाम साढ़े 7.30 बजे मैच खेलेगी। 17 मई को बुधवार होने के कारण अभी तक इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री धीमी गति से चल रही है। 

वहीं पंजाब किंग्स इलेवन की टीम अंक तालिका में 7वें और दिल्ली कैपिटल अभी तक अंक तालिका में 10वें स्थान पर जगह बनाए हुए हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों का क्रेज भी इस मैच के लिए कम ही माना जा रहा है।