इग्नू में अब 31 अगस्त तक बढ़ाई रजिस्ट्रेशन और री-रजिस्ट्रेशन की समय सीमा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-08-2020
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2020 सत्र के लिए एडमिशन फार्म जमा करने और री-रजिस्ट्रेशन के लिए समयसीमा 31 अगस्त तक बढ़ा दी है।
अब विद्यार्थी फार्म जमा करने और री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरा कर सकते हैं। इसके लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। यदि विद्यार्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले इग्नू में जुलाई सत्र में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 अगस्त थी। इग्नू अध्ययन केंद्र कुल्लू की कोऑर्डिनेटर प्रो. सीमा शर्मा ने कहा कि स्टूडेंट्स अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में विभिन्न विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विभिन्न स्नातकोत्तर और स्नातक डिग्री, स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र (पीजी प्रमाण पत्र), स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी), प्रमाण पत्र, डिप्लोमा और जागरूकता स्तर के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू ने अपने पाठ्यक्रमों को पीडीएफ और सीडी के रूप में भी तैयार किया है। जो छात्र डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करेंगे या फिर फार्म भरते हुए विकल्प में डिजिटल सामग्री का चयन करते हैं, उन्हें 15 फीसदी की छूट मिल रही है।