यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून 20-05-2021
पश्चिमी विक्षोभ और टाक्टे चक्रवाती तूफान का असर उत्तराखंड में भी दिख रहा है। यहां घने बादलों ने डेरा डाल लिया है और मूसलधार बारिश का सिलसिला दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। चारधाम समेत राज्य के ज्यादातर इलाकों में हो रही है।
मौसम विभाग की ओर से आज भी भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। आज देहरादून जनपद के चकराता तहसील के अंतर्गत क्वांसी के पास खेड़ा बिजनाड़ में बादल फटने से एक युवक की मौत हो गई, जबिक दो लोग लापता हैं। बारिश के कारण हुए भारी भूस्खलन से नेशनल हाईवे 58 ऋषिकेश-श्रीनगर कौडियाला और ब्यासी के पास बंद हो गया है।
भारी भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे 58 ऋषिकेश-श्रीनगर कोडियाला और बयासी के पास बंद हो गया है। हाईवे को खोलने के लिए दो मशीन लगी हुई है। करीब दो घंटे में मार्ग के खुलने की उम्मीद है। बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ नाले में आया उफान, ट्रक फंसा; हाईवे 50 मीटर क्षतिग्रस्त।
पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले की सीमा पर स्थित नाचनी कस्बे में इसी स्थान से पैदल पुल बह गया है। रामगंगा नदी को पार करने के लिए स्थानीय लोग इस पुल का इस्तेमाल करते थे।