अरे वाह ! यहां ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली मां को मिलता है ईनाम, जानिए वजह
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 29-06-2020
भारत में जनसंख्या की परेशानी इतनी है कि यहां लोगों को छोटा परिवार सुखी परिवार की बात सिखाई जाती है लेकिन दुनिया के कुछ ऐसे देश भी हैं जहां जनसंख्या नियंत्रण नहीं, बल्कि लोगों को परिवार को बढ़ाने की बात सिखाई जाती है।
यहां ऐसी मां जो ज्यादा बच्चे पैदा करती है उसे इनाम दिया जाता है। दरअसल इस देश में बड़े परिवार को बढ़ावा दिया जाता है ऐसे में ज्यादा बच्चों को जन्म देने वाली माओं को भी सम्मानित किया जाता है।
हम बात कर रहे हैं कज़ाखस्तान की जहां की सरकार चाहती है कि परिवार में ज़्यादा बच्चे हों। ऐसे में देश की जन्म दर बढ़ाने वाली माताओं को ‘हीरो मदर्स’ मेडल दिया जाता है।
अगर परिवार में छह बच्चे हैं, तो मां को सिल्वर मेडल दिया जाता है, जबकि सात या उससे अधिक बच्चे पैदा करने वाली मां को गोल्ड मेडल दिया जाता है।
ऐसे ही एक मामले में कज़ाखस्तान की रहने वाली रौशन कोजोमकुलोवा के दस बच्चे हैं, उनके परिवार के नाम दो (गोल्ड और सिल्वर) मैडल हैं। उनके पास आठ लडकियां और 2 लड़के हैं।
बता दें यहां ज्यादा बच्चे पैदा करने का प्रलोभन भी सरकार के द्वारा ही लोगों को दिया जाता है क्योंकि 7 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली मां को गोल्ड मैडल दिया जाता है।
गोल्ड मैडल मिलने का मतलब होता है कि वह महिला अब सरकारी भत्ते की हकदार है। हालांकि, सिल्वर मैडल वालों को भी सरकारी भत्ता दिया जाता है।
इसी मामले में बक्तीगुल हलाइकबेवा के छह बच्चे हैं, इसके लिए उन्हें सिल्वर मेडल मिला है वह हर महीने सरकारक भत्ता लेती हैं।