एक वर्षीय बच्ची आंदोलन में शामिल,महिलाओं संग किया दिल्ली कूच
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 07-01-2021
पांवटा साहिब में केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिल के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अब पांवटा से भी बृहस्पतिवार को किसानों का एक जत्था महिलाओं संग दिल्ली सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हुआ ,इस आंदोलन में जान फूंकने वाली एक वर्षीय बच्ची सानिका पटेल भी शामिल है।
बता दे कि जत्थे में किसानों का नेतृत्व रणवीर सिंह,जितेंद्र सिंह,जसविंदर सिंह,सुरेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह आदि कर रहे हैं। इसके साथ ही मौके पर गुरुद्वारा से फाइट फ़ॉर फार्मर राइट कमेटी के पदाधिकारियों के साथ सूबेदार जर्नल सिंह ,इकबाल सिंह महिंद संग सहयोगी ने भी महिलाओं के जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया।
साथ ही वह अपने लक्ष्य में कामयाब हो सके इसके लिए गुरुद्वारा में भी अरदास करवाई। वहीं अनिंद्रा सिंह नॉटी ने यह भी कहा है कि दो दिन बाद भी महिलाओं का जत्था कारों के माध्यम से सिंघु बॉर्डर जाएगा ,कहा कि जो भी हिस्सा लेने के इच्छुक हो वह हमसे सीधा सम्पर्क कर सकता है।