एचपी कोविड-19 सॉलिडैरिटी रिस्पॉन्स फंड में दान दें  लोग , सरकार ने खोला बैंक खाता

एचपी कोविड-19 सॉलिडैरिटी रिस्पॉन्स फंड में दान दें   लोग , सरकार ने खोला बैंक खाता


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   29-March-2020

नॉवेल कोरोना वायरस के कारण महामारी फैलने के परिणामस्वरूप और स्वास्थ्य कार्यों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करने के साथ-साथ खाद्य पदार्थों और दवाओं जैसे अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, एचडीएफसी बैंक छोटा शिमला में एक नया बैंक खाता नंबर 50100340267282, कोड एचडीएफसी C0004116 को ’एचपी कोविड-19 सॉलिडैरिटी रिस्पॉन्स फंड’ के रूप में खोला गया है ताकि पीडि़तों की मदद के लिए उदारता से दान करने के लिए दानदाताओं को सुविधा हो सके।

इस खाते में प्राप्त धनराशि का उपयोग भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य में पात्र कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधि के लिए किया जाएगा।

इस नेक कार्य के लिए योगदान ऑनलाइन लिंक www.himachal.nic.in के माध्यम से भी किया जा सकता है।