एसएसयूआई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-10-2020
एनएसयूआई जिला सिरमौर द्वारा कांग्रेस भवन नाहन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके प्रतिमा पर एनएसयूआई द्वारा पुष्प अर्पित किए गए और उन्हें याद किया गया।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष धनवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। महात्मा गांधी को दुनियाभर में अहिंसा के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने कहा कि बापू महान सोच वाले एक साधारण व्यक्ति थे।
बापू के विचार आज भी देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करते हैं। गांधी के विचारों को अपनाकर हम भी अपने जीवन को बदल सकते हैं।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया था। आज हम इन दोनों देश के महान स्वतंत्रता सेनानी को याद करते है और उनके द्वारा बताए गए बिचारो पर चलने का आव्हान करते हैं।
इस अवसर पर पूर्व जिला महासचिव राहुल शर्मा, प्रवक्ता एनएसयूआई सिरमौर सुरेंद्र धर्मा, रमेश चौहान, रोहित राजपूत, प्रवीण शर्मा, आर जे,अंकित इत्यादि उपस्थित थे।