एससी-एसटी स्टूडेंट्स को फ्री एजुकेशन प्रदान करेंगा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-07-2020
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) बीए, बीकॉम, बीएससी तथा विभिन्न डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शिक्षार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है।
शैक्षणिक सत्र जुलाई, 2020 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 31 जुलाइ, 2020 तक चलेगी। इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसी भी नजदीकी अध्ययन केंद्र या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, खलीणी, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर संपर्क किया जा सकता है।
बता दें कि इग्नू दूर व मुक्त शिक्षा पद्धति के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को उच्च गुणवतापूर्ण, सस्ती एवं सुलभ शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।