ऑनलाइन होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 29 से चार नवंबर तक होगा आयोजन

ऑनलाइन होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 29 से चार नवंबर तक होगा आयोजन

यंगवार्ता न्यूज - धर्मशाला 06-10-2020

धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-9 डीआईएफएफ का 29 अक्तूबर से शिफ्ट-72 द्वारा चार नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा। डीआईआईएफ के प्रारंभिक लाइनअप में दस फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री की घोषणा कर दी गई है, जिन्हें शिफ्ट-72 के माध्यम से ऑनलाइन ही प्रदर्शित किया जाएगा।

इन फिल्मों में कई अवार्ड विनिंग फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। साथ ही डॉक्यूमेंट्री में कोविड-19 के बीच रहे हालातों पर बनी फिल्म को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें सबसे महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्री कोरोना की शुरुआत करने वाले चीन के वुहान शहर पर बने वृतचित्र को प्रदर्शित किया जाएगा।

डॉक्यूमेंट्री का नाम 76 डेज रखा गया है, जिसमें चीन के वुहान में शुरू हुए कोरोना और फिर लगाए गए लॉकडाउन के बीच कैसे हालात रहे? कैसे कोरोना शुरू हुआ व फैला? इन विषयों को भी डॉक्यूमेंट्री में दिखाने का प्रयास किया गया है। कोरोना का पिछले सात माह से विश्व भर सहित देश भी दंश झेल रहा है।

ऐसे में वुहान पर बनी डॉक्यूमेंट्री का धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल प्रदर्शित होने से कई राज सामने आने की भी उम्मीद जग गई है। 76 डेज डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन यूएसए के डायरेक्टर हावू, वैक्सी चैन व एनोनमस ने किया है।

कोरोना महामारी के चलते इस बार फिल्म फेस्टिवल ऑनलाइन होगा। फिल्म फेस्टिवल के आयोजक एवं फिल्म निर्माता रितु सरीन ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन ऑनलाइन होगा। बता दें कि इससे पूर्व हर साल धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मकलोडगंज में तिब्बतियों के तिब्बतन इंस्टीच्यूट ऑफ परफॉर्म आर्ट्स टिप्पा में आयोजित किया जाता था।

इस फिल्म फेस्टिवल में देश व विदेशों से जाने-माने फिल्म निर्माता व कलाकार हिस्सा लेते थे। डीआईआईएफ के संयोजक रीतू सरिन व तेजिंग सोनम ने बताया कि इस बार ऑनलाइन फेस्टिवल किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल में दस लघु फिल्में और डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें छह वृत्त चित्र हैं, जबकि चार लघु फिल्में शामिल हैं।

फिल्म फेस्टिवल में वृत्त चित्रों में 76 डेज, पर्ल ऑफ दि डेज़र्ट, अ राइफल एंड अ बैग, दि किंगमेकर, सॉफ्टी तथा वेलकम टू चेचन्या शामिल हैं। वहीं लघु फिल्मों में कॉरप्स क्रिस्टी, आइडेंटिफाइंग फीचर, एयर कंडीशनरत्र तथा शेल एंड ज्वाइंट शामिल हैं।