कांग्रेस को सात सदस्यीय कमेटी हिमाचल को आर्थिक मंदी पर करेगी मंथन : राठौर

कांग्रेस को सात सदस्यीय कमेटी हिमाचल को आर्थिक मंदी पर करेगी मंथन : राठौर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-05-2020

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस कमेटी के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञों की एक उच्चस्तरीय सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

यह कमेटी शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी और उद्योगों के विकास के बारे में अपने सुझावों से प्रदेश को आर्थिक मंदी से उभारने के लिए रिपोर्ट तैयार करेगी।

इस कमेटी में डॉ. यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय नौणी के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. विजय सिंह ठाकुर, पूर्व डीन एवं अर्थशास्त्र विभाग के मुख्य प्रो. डॉ. दलीप सिंह, उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक डॉ. बीएल बिंटा, मेडिकल कॉलेज नेरचौक के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. दलीप सिंह धीमान, डॉ. कैलाश पराशर, एमबीबीएस स्वतंत्र महाजन और संजीव गांधी को शामिल किया गया है।

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने उच्च स्तरीय इस विशेषज्ञ समिति से आगामी 10 दिनों के भीतर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देने का आग्रह किया है।

उधर, प्रदेश कांग्रेस आपदा सेल के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में फंसे ऊना के लोगों को घर लाने के लिए नोडल अधिकारी को मांग पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि ऊना जिले के 18 लोग पिछले 40 दिनों से देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से फंसे हैं।

यह लोग मार्च महीने में अपने किसी रिश्तेदार की शादी में गए थे। पश्चिम बंगाल कांग्रेस नेताओं ने इन लोगों की दास्तां प्रदेश कांग्रेस कमेटी को बताकर यह मामला सरकार के समक्ष रखने का आग्रह किया है।

इसी कड़ी में हिमराल ने वीरवार को मुख्यमंत्री से पश्चिम बंगाल सरकार को इन लोगों की सहायता का आग्रह करने व इन्हें घर ऊना लाने की कोई व्यवस्था करने की मांग की है।