कोरोना के बीच वाहन खरीदने वालों को एक और झटका, नए वाहनों के पंजीकरण पर आठ से दस फीसदी लगेगा टैक्स

कोरोना के बीच वाहन खरीदने वालों को एक और झटका, नए वाहनों के पंजीकरण पर आठ से दस फीसदी लगेगा टैक्स

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    25-07-2020

कोरोना महामारी के बीच वाहन खरीदने वालों को एक और झटका लगेगा। हिमाचल में अब नए वाहन खरीदने वालों को पंजीकरण के समय आठ से दस फीसदी रोड टैक्स देना पड़ सकता है, जितना महंगा वाहन होगा उतना ही ज्यादा रोड टेक्स देना पड़ेगा। 

निमयों को देखते हुए और बाहरी राज्यों से  खरीदकर लाए जाने वाले वाहनों पर अतिरिक्त दो फीसदी टैक्स लेने के नियमों में सुधार के लिए इन दिनों महकमा माथापच्ची कर रहा है।

सारा प्रारूप तैयार होने के बाद अगस्त में नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। ऐसे में कोई वाहन लेना चाहता है, तो टैक्स स्लैब बढ़ने से पहले ही ले सकता है। बिजली और बस किरायों के बाद अब नए वाहनों के लिए रोड टेक्स बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। 

कोरोना महामारी के चलते पूरी तरह से ठप हो चुकी व्यवस्थाओं को सुचारू करने व राजस्व बढ़ाने के लिए अब सरकार नए-नए प्रयोग कर रही है, जिसका असर जनता पर ही पड़ेगा। हालांकि वाहन अच्छी इनकम होने वाले लोग ही लेंगे, लेकिन इस सारे खेल में जरूरमंद व्यक्ति भी पिस जाता है। 

अपना सपना पूरा करने और बढ़ती जरूरतों के लिए भी समाज का कुछ वर्ग वाहन लेता है, लेकिन नई व्यवस्था के बीच बढ़ते टेक्स के बीच आने वाले दिनों में लोगों की समस्याएं बढ़ जाएंगी।