कोरोना वायरस के खौफ से लोग न हो  भयभीत बल्कि सावधानी बरतें : विजय ज्योति सेन

कोरोना वायरस के खौफ से लोग न हो  भयभीत बल्कि सावधानी बरतें : विजय ज्योति सेन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    16-04-2020

कोरोना वायरस के खौफ से लोग भयभीत न हो बल्कि सरकार द्वारा जारी की गई एडवायजरी की पूरी तरह से अनुपालना की जाए ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव हो सके। 

यह बात कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रही विजय ज्योति सेन द्वारा जुन्गा क्षेत्र में घर घर जाकर मास्क बांटने के दौरान लोगों के साथ सांझा कर रही है । उन्होने कहा कि लॉकडाउन के दौरान  आगामी 3 मई तक सभी लोग अपने  घरों में ही रहे तथा अपने सभी कार्यक्रम रदद करने में ही भलाई है। 

उन्होने लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने के अतिरिक्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का भी आग्रह किेया। लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे जिसके लिए सरकार द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है और  लोगों को सरकारी डिपूओं के माध्यम से दो माह का अग्रिम राशन दिया जा रहा है। 

यदि कोई भी व्यक्ति भोजन न मिलने के कारण मुसीबत में हैं तो वह उनसे सीधे तौर पर संपर्क कर सकता है। कोविड-19 के संकट से पूरा विश्व जूझ रहा है और जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस आपदा से निपटने के लिए पग उठाए गए हैं वह अपने आप में अतुलनीय है।