कुल्लू में सैनिटाइजर का सैंपल फेल, कंपनी को नोटिस भेजकर मांगा जवाब  

कुल्लू में सैनिटाइजर का सैंपल फेल, कंपनी को नोटिस भेजकर मांगा जवाब  

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    15-12-2020

कोरोना काल में कुल्लू जिले में सैनिटाइजर का सैंपल फेल हो गया है। इसमें अल्कोहल की मात्रा कम पाई गई है। पिछले माह जिला स्वास्थ्य विभाग के दवा निरीक्षक ने जिला मुख्यालय में करीब एक दर्जन दुकानों में सैंपल भरे थे। ये सैंपल जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजा गया था। 

अब आई इसकी रिपोर्ट में सैनिटाइजर का सैंपल फेल हो गया है। जांच में पता चला है कि सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा कम थी।

स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश गौतम ने कहा कि जिला मुख्यालय में एक मेडिकल की दुकान से लिया गया सैनिटाइजर का सैंपल फेल हो गया है।

संबंधित कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि जवाब मिलने के बाद विभाग कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों की सेहत के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। 

विभाग समय-समय पर मेडिकल दुकानों से दवा के सैंपल भर रहा है। वहीं, विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।

इसके अलावा हाथ को सैनिटाइज करना और बार-बार साबुन से धोने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।