कोविड नियमों के तहत कार्य करें बार एवं रेस्टोरेंट लाइसेंस धारक : एडीसी

कोविड नियमों के तहत कार्य करें बार एवं रेस्टोरेंट लाइसेंस धारक : एडीसी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-09-2020

जिला सिरमौर के बार एवं रेस्टोरेंट लाइसेंस धारको की एक बैठक उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी सिरमौर प्रीतपाल सिंह की अध्यक्षता में नाहन में हुई । बैठक में 10 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

एडीसी आबकारी एवँ कराधान विभाग प्रतिपाल सिंह ने बार व रेस्टोरेन्ट संचालकों को कोविड एसओपी के विषय पर उचित दिशा निर्देश जारी करते हुऐ कहा कि प्रत्येक कारोबारी को अब सावधानी बरतनी होगी ।

उन्होंने कहा कि बार एवं रेस्टोरेंट में सोशल डिस्टेसिंग, थर्मल स्केनर, सेनिटेशन, फेसमास्क व ग्लब्ज, हेंड वश समेत कोरोना सर बचाव को लेकर उचित प्रबध किए जाए । ताकि सक्रमण फैलने से रोका जा सकें ।

इसके अलावा बार व रेस्टोरेंट में तैनात स्टाफ का रोजाना हैल्थ चेकअप करवाया जाए । उन्होंने बताया कि इसी कडी में एक बैठक पांवटा साहिब में भी आयोजित हुई हैं । जिसमें एक दर्जन बार रेस्टोरेंट संचालकों ने भाग लिया। जिन्हें एसओपी के पालन करने हेतु निर्देश दिए गए।

इस बैठक में होटल सिटी हार्ट , ग्रेंड व्यू रिजॉर्ट जमटा , कैफे ग्रेंड व्यु खजुरना, नटराज क्लासिक समेत कालाअंब, हरिपुरधार, संगड़ाह आदि क्षेत्रों में चल रहे बार व रेस्टोरेंट संचालकों ने भाग लिया ।