गगरेट थाने के एसएचओ व सब इंस्पैक्टर सस्पैंड , नए अधिकारी ने कब्जे में लिया सोसाइटी के रिकॉर्ड
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 08-11-2020
गगरेट क्षेत्र की बहुचर्चित कृषि सहकारी सभा दियोली में लगाए गए नए जांच अधिकारी ने पूरा रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है। इसी के साथ जांच अधिकारी ने सहकारी सभा में हुई वित्तीय अनियमितताओं की जांच शुरू कर दी है। दिसम्बर महीने तक यह जांच पूरी की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आखिर 11.70 करोड़ रुपए की राशि गई कहां। लम्बे समय से कृषि सहकारी सभा की जांच का कार्य लटका हुआ है।
खाता धारक लगातार सरकार से जांच करने और उनकी राशि दिलवाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में सहकारी सभा की सोसायटी के अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने लगातार सरकार पर जांच शीघ्र पूरी करने को लेकर दबाव बनाया हुआ है। पिछले कल एसपी ऊना ने जांच में ढिलाई बरतने और कुछ अन्य कारणों के चलते जांच अधिकारी एसएचओ गगरेट हरनाम सिंह व सब इंस्पैक्टर को सस्पैंड कर एसएचओ भरवाईं दर्शन सिंह को नया जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
गौर हो कि ऊना जिला की दियोली कृषि सहकारी सभा काफी लम्बे समय से विवादों में है। यहां खाता धारकों की राशि उन्हें नहीं मिल पा रही है। करीब 11.70 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताओं का मामला इस सहकारी सभा में उजागर हुआ था। गगरेट पुलिस थाना में 17 सितम्बर, 2019 को दियोली कृषि सहकारी सभा में भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। अब तक पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि आखिर इतनी बड़ी राशि गई कहां। उसका जिम्मेदार कौन है?
खाताधारक लगातार जांच की मांग कर रहे हैं और इस बात पर अड़े हुए हैं कि पता लगाया जाए कि आखिर उनके द्वारा जमा की गई पूंजी कहां गई है।कृषि सहकारी सभा दियोली में हुए करोड़ों रुपए के गबन का मामला कभी एक एजैंसी तो कभी दूसरी एजैंसी के पास भटक रहा है। सबसे पहले मामले की शिकायत विजीलैंस के पास पहुंची। विजीलैंस ऑफिस इस पर कोई जांच कर पाता इससे पहले एफआईआर गगरेट पुलिस थाना में दर्ज कर दी गई। कई महीने के बाद भी अभी तक गगरेट पुलिस थाना इस संदर्भ में कोई पुख्ता जांच नहीं कर पाया है।
इसके बाद एलान किया गया कि जांच विजीलैंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो करेगी , लेकिन जब सरकारी स्तर पर उन्हें कोई आदेश ही नहीं मिले हैं तो यह कैसी जांच होगी। इसके बाद एसआईटी का गठन कर दिया गया और गगरेट पुलिस को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई लेकिन जांच में ढिलाई बरतने के मामले में जांच अधिकारी को सस्पैंड किया गया था। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने गगरेट पुलिस थाना में तैनात एक इंस्पेक्टर व एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जाएगी।