हड़कंप : अब गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक , सामने आया एक मामला
न्यूज़ एजेंसी - गोवा 26-March-2020
गोवा में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है और इससे पीड़ित तीन लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा मुझे निदेशक से सूचना मिली है कि राज्य में तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है।
हम पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा पीड़ितों की हालत अभी स्थिर है। हमने उनके संबंधितों का भी पता लगाया है और उन्हें क्वारंटीन में रखा है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने अपने बयान में कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।