यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 18-08-2021
पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने चिट्टा बेचने के आरोपी कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया है। बिलासपुर जिले में बतौर एसपी अपना कार्यभार छोड़ने से पहले उन्होंने यह बड़ी कार्रवाई की है।
आरोपी कांस्टेबल को इसी साल मार्च में नलवाड़ी मेले के दौरान नाबालिग को चिट्टा बेचते पकड़ा गया था। सदर थाने के केस दर्ज करने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था।
आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई थी। इसमें वह दोषी पाया गया है। मार्च में नलवाड़ी मेले के दौरान एक नाबालिग ने लुहणू मैदान में कांस्टेबल पर चिट्टा बेचने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने नाबालिग से 0.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। पूछताछ में उसने कार में बैठे खाकी वर्दी पहने एक व्यक्ति से चिट्टा खरीदने की बात कही थी। यह कार पुलिस कांस्टेबल की निकली थी। इसके बाद मामला दर्ज कर आरोपी पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया था। विभागीय जांच शुरू होने के बाद उसे लाइन हाजिर किया गया था।
एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि कांस्टेबल मुनीष धीमान मार्च में लुहणू मैदान में नलवाड़ी मेले के दौरान लड़के को चिट्टा बेचते पकड़ा गया था। पूछताछ में डियारा निवासी एक अन्य आरोपी आरिफ को चिट्टा, अफीम और 2.85 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया था।
पूछताछ में पता चला था कि कांस्टेबल ने आरिफ से चिट्टा खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने उसके घर दबिश दी थी। कहा कि बिलासपुर में बतौर एसपी कार्यभार छोड़ने से पहले कांस्टेबल मुनीष धीमान को बर्खास्त कर दिया है।