चीन से सटे किन्नौर जिले के सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों की सुरक्षा अब होगी और कड़ी
यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर 15-09-2020
हिमाचल प्रदेश की चीन से सटे किन्नौर जिले के सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों की सुरक्षा अब और कड़ी होगी। किन्नौर जिला के पूह खंड के डुबलिंग में अब पुलिस ने इनर लाइन परमिट चैकपोस्ट स्थापित कर दी है।
चैकपोस्ट में सात सितंबर से जवानों की भी तैनाती की दी गई है। ऐसे में अब सुमरा, शलखर, नाको, लियो, हांगो, चूलिंग, मलिंग, टाशीगंग, खाब, डबलिंग, डुबलिंग और ठंगी समेत 14 गांवों में अब बिना परमिट बाहरी लोगों, पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले अभी इनर लाइन परमिट चैकपोस्ट आकपा में थी। यहीं से ही भारत-चीन की सीमा के साथ लगते बॉर्डर एरिया के गांवों को जाने वाले बाहरी लोगों के परमिट की जांच होती थी, लेकिन असल सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए अब इसे डुबलिंग में खोला गया है।
आकपा की पोस्ट भी पहले की ही तरह कार्य करेगी, लेकिन नेसंग, कुन्नो, चारंग गांव के परमिट ही यहां चैक होंगे, गांव के बाहर से आने वाले लोग बिना परमिट के नहीं जा सकेंगे।
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि डुबलिंग में अब पुलिस ने इनर लाइन परमिट चैकपोस्ट स्थापित कर दी है। ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया गया है। आठ कर्मचारियों का स्टाफ इस पोस्ट पर तैनात किया गया है, जो कि सात दिन 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे।
किन्नौर जिला में चीन की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ 160 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है, जो कि छितकुल से समदोह तक है, जबकि करीब 36 गांव बार्डर एरिया के साथ लगते हैं।
ऐसे में इन गांवों की सुरक्षा का जिम्मा और बढ़ जाता है। इसी को देखते हुए किन्नौर पुलिस ने डुबलिंग में इनर लाइन परमिट चैकपोस्ट स्थापित की है।